Vote kise dena chahiye?
वोट किसे देना चाहिए यह कैसे तय करें?How to choose a perfect candidate for voting?
अक्सर हमे चुनावो के ठीक पहले स्कूलों महाविद्यालयों एवं टीवी या अखबार आदि के माध्यम से आपको यह संदेश दिया जाता है कि "हमे मतदान जरूर करना चाहिए"वोट जरुर डाले! चुनावो के माहौल या इसके पूर्व हमे ये सब चीजें आमतौर पर देखने को मिल ही जाती है।
मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा काफी सारा धन खर्च किया जाता है। कुछ समाज सेवी संगठन गांव-गांव पहुंचकर यह निरंतर प्रयास में लगे रहते हैं जिससे कि मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सके। महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में मुझे एक सेमिनार में सम्मिलित होने का मौका मिला जिसमें सभी प्रवक्ताओं द्वारा अच्छे-अच्छे भाषण दिए गए कि हमें वोट क्यों डालना जरूरी है? लेकिन किसी ने भी यह नहीं बताया कि यह कैसे तय करें कि
- Vote kise de
- Vote kisko Dena chahiye
- Vote kisko diya jaye
- Vote kisko de
किनको आती है ज्यादा समस्या
सामान्य रूप से यह देखा गया है कि जो लोग हाल ही में 18 वर्ष पूर्ण किए हुए हैं या पहली बार वोट करने जा रहे हैं उनके अंदर यह कंफ्यूजन हमेशा बना रहता है की एक अच्छी पार्टी या उम्मीदवार का चयन कैसे करें?
चुनाव में सही उम्मीदवार विधायक लोकसभा सांसद वार्ड का पार्षद एवं गांव का सरपंच आदि का चुनाव कैसे करें इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।
1-उम्मीदवार के पूरे इतिहास एवं राजनीतिक कैरियर का विश्लेषण करें
2-ध्यान रहे कि उम्मीदवार आप ही के क्षेत्र local का हो अर्थात पैराशूट कैंडिडेट नहीं होना चाहिए
3-सभी न्यूज़ चैनलों को देखना बंद कर दें क्योंकि ये किसी ना किसी पार्टी विशेष का एजेंडा लेकर चलते हैं यानी कि किसी एक पार्टी के पक्ष में खबर दिखाते हैं।
4-उम्मीदवार पर किसी घोटाले भ्रष्टाचार हत्या या बलात्कार आदि का आरोप ना लगा हो
5-उम्मीदवार एक अच्छा प्रवक्ता होना चाहिए क्योंकि यह कच्छा प्रवक्ता एक अच्छा नेतृत्व कर सकता है।
6-
4-उम्मीदवार पर किसी घोटाले भ्रष्टाचार हत्या या बलात्कार आदि का आरोप ना लगा हो
5-उम्मीदवार एक अच्छा प्रवक्ता होना चाहिए क्योंकि यह कच्छा प्रवक्ता एक अच्छा नेतृत्व कर सकता है।
6-
Comments
Post a Comment