गिन्नोरगढ़ क़िला Ginnorgar fort
गिन्नोरगढ़ क़िला,(Ginnorgar fort)
भोपाल से करीब 61 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत श्रंखला के बीचो बीच में में देलाबाड़ी के पास 390 मीटर की ऊंचाई पर एवं 50 मीटर चौड़ाई मैं गिन्नौरगढ़ किला स्थित है इसे 13वी शताब्दी में महाराजा उदय बर्मन ने बनवाया था इसका अंतिम शासक रानी कमलावती थी एवं आखरी उत्तराधिकारी राजा नवल सिंह थे किले के आसपास रहने वाले बुजुर्गों की माने तो रानी कमलावती के पति गोंड राजा नवल सिंह थे लेकिन कुछ इतिहासकार इन्हें रानी कमलावती का सुपुत्र बताते हैं।
गिन्नोरगढ़ क़िला, एक आकर्षक पर्यटन स्थल
किले के ऊपर पहुंचने के लिए आपको टेढ़ी-मेढ़ी चढ़ाई करनी होगी यहां पर करीब 7 पानी की बाबड़िया है जिनमें से 2 में साल भर पानी ऊपर तक भरा रहता है। आप किले की छत पर चढ़कर आप आसपास के नजारे का आनंद उठा सकते हैं। रानी महल रानी का झूला स्नान ग्रह एवं नजदीक में सैनिकों के रहने का स्थान। किले के पास एक सुरंग है जो सीधा भोपाल के पास भोज ताल में जाकर मिलती है। कहा जाता है कि अंतिम गोंड राजा की हत्या इसी सुरंग के बीच में उनके किसी सगे संबंधी द्वारा भोपाल यात्रा के दौरान कर दी गई थी। केले के नीचे काफी संख्या में तेखाने chember हैं। ज्यादातर प्रजा इन्हीं के अंदर रहती थी। अभी भी दो तिहाई चेंबर खोजे नहीं गए हैं इनके अंदर क्या है यह एक राज है।
कैसे एवं क्यों जाएं गिन्नौरगढ़ किला how to reach Ginnorgar fort?
भोपाल से अब्दुल्लागंज के रास्ते पहले देलाबाड़ी पहुंचे फिर वहां से आपको जंगल से होकर कच्चे रास्ते के सहारे जाना होगा यहां पर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है गाइड मिलना बहुत मुश्किल होता है। सरकार ने खजाने की तलाश में इसे काफी छतिग्रस्त किया है। यदि आप किले को व्यक्तिगत रूप से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो जरूर जाइए और यदि पुराने समय का अनुभव करना चाहते हैं तो भी आपको जरूर जाना चाहिए क्योंकि वहां आपको आसपास कोई नहीं मिलेगा।
Please support me
ReplyDeleteAap gye ho kabhi
ReplyDeleteYes 2 ya 3 bar gya hu
DeletePlease support my blog and share it
ReplyDelete