Posts

Showing posts from November, 2019

Vote kise dena chahiye?

वोट किसे देना चाहिए यह कैसे तय करें?How to choose a perfect candidate for voting? अक्सर हमे चुनावो के ठीक पहले स्कूलों महाविद्यालयों एवं टीवी या अखबार आदि के माध्यम से आपको यह संदेश दिया जाता है कि "हमे मतदान जरूर करना चाहिए"वोट जरुर डाले! चुनावो के माहौल या इसके पूर्व हमे ये सब चीजें आमतौर पर देखने को मिल ही जाती है। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा काफी सारा धन खर्च किया जाता है। कुछ समाज सेवी संगठन गांव-गांव पहुंचकर यह निरंतर प्रयास में लगे रहते हैं जिससे कि मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाया जा सके। महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में मुझे एक सेमिनार में सम्मिलित होने का मौका मिला जिसमें सभी प्रवक्ताओं द्वारा अच्छे-अच्छे भाषण दिए गए कि हमें वोट क्यों डालना जरूरी है? लेकिन किसी ने भी यह नहीं बताया कि यह कैसे तय करें कि Vote kise de Vote kisko Dena  chahiye Vote kisko diya jaye Vote kisko de हालांकि यह निर्णय लेने के लिए आपको टीवी एवं अखबार आदि के माध्यम से सभी पार्टियों और किसी उम्मीदवार विशेष की अच्छाइयां उपलब्धियां लुभावने वादे आदि देखनेे ...

गिन्नोरगढ़ क़िला Ginnorgar fort

Image
गिन्नोरगढ़ क़िला,(Ginnorgar fort) भोपाल से करीब 61 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत  श्रंखला के बीचो बीच में में देलाबाड़ी के पास 390 मीटर की ऊंचाई पर एवं 50 मीटर चौड़ाई मैं गिन्नौरगढ़ किला स्थित है इसे 13वी  शताब्दी में महाराजा उदय बर्मन ने बनवाया था इसका अंतिम शासक रानी कमलावती थी एवं आखरी उत्तराधिकारी राजा नवल सिंह थे किले के आसपास रहने वाले बुजुर्गों की माने तो रानी कमलावती के पति गोंड राजा नवल सिंह थे लेकिन कुछ इतिहासकार इन्हें रानी कमलावती का सुपुत्र बताते  हैं। गिन्नोरगढ़ क़िला, एक आकर्षक पर्यटन स्थल किले के ऊपर पहुंचने के लिए आपको टेढ़ी-मेढ़ी चढ़ाई करनी होगी यहां पर करीब 7 पानी की बाबड़िया है जिनमें से 2 में साल भर पानी ऊपर तक भरा रहता है। आप किले की छत पर चढ़कर आप आसपास के नजारे का आनंद उठा सकते हैं। रानी महल रानी का झूला स्नान ग्रह एवं नजदीक में सैनिकों के रहने का स्थान। किले के पास एक सुरंग है जो सीधा भोपाल के पास भोज ताल में जाकर मिलती है। कहा जाता है कि अंतिम गोंड राजा की हत्या इसी सुरंग के बीच में उनके किसी सगे संबंधी द्वारा भोपाल यात्रा ...